{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Anant-Radhika Mehndi Ceremony : अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी में नीता अम्बानी सहित अनेक स्टार्स ने लूट ली महफिल, देखिये शानदार तस्वीरें 

 

Anant-Radhika Mehndi Ceremony :  अम्बानी परिवार में शादी का जश्न चल रहा है जिसे अम्बानी परिवार सहित अनेक कई स्टार्स भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं। मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी के छोटे बेटे की शादी की 12 जुलाई यानि कल है। बीती रात इनकी मेहंदी का फंक्शन और शिव शक्ति पूजा का आयोजन हुआ जिसमे अनेक स्टार पहुंचे। 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी में नीता अंबानी ऐसा लहंगा चोली पहनकर आईं कि हर कोई उन्हें बस एक टक देखता रह गया। राधिका और अनंत की मेहंदी सेरेमनी में नीता अंबानी ने गले में बड़े-बड़े हीरों से जड़ा हार पहना तो वहीं कान और हाथ में भी हीरे पहने। 

जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत बनकर अंबानी खानदान के फंक्शन में पहुंचीं।  अनंत और राधिका की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड की कई हसीनाएं कयामत बनकर पहुंचीं।  लेकिन सब पर जाह्नवी कपूर का ये लुक भारी पड़ गया। तस्वीरों में देखिए जाह्नवी कपूर का ये किलर लुक जो मिनटों में वायरल हो गया। 

इस फंक्शन में अनन्या पांडे ने सबका ध्यान खींच लिया. वह ब्लू लंहगे में काफी अट्रैक्टिव लुक में दिखीं। इस दौरान रॉयल ब्लू लंहगे में अनन्या पांडे काफी स्वीट नजर आईं। उन्होंने खुले बाल, नीला लंहगा और गले में प्यारा सा नेकलेस कैरी किया।  सबकी नजर अनन्या के हाथों पर भी गई जहां उन्होंने पहली बार हथफूल भी पहना था।

 

मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी टीना अंबानी के साथ पहुंचे। यहां टीना अंबानी का लुक इतना रॉयल था कि हर कोई देखता रह गया। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ हो रही है। अनिल अंबानी की वाइफ का सूट हो या पूरा स्टाइल सबकुछ उनपर काफी जच रहा है।