{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Oppo Reno 10 Pro 5G Price : बेहद सस्ती कीमत पर आया Oppo का ये शानदार 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

 
Oppo Reno 10 Pro 5G Price : ओप्पो स्मार्टफोन लवर के के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसमें एक से एक बढ़कर जबरदस्त फीचर्स जोड़े गए हैं। जिससे जानकर आप अभी इसको खरीदने के लिए बेताब हो जाएंगे। जी हां- बता दें यह स्मार्टफोन Oppo Reno 10 Pro 5G है। चलिए जानते है इसकी बारे में डिटेल्स… 12 जीबी रैम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज इस फोन में 6.74 इंच का Full HD+ स्क्रीन दी है। जिसका रिफ्रेश रेट 120hz , Screen Regulations 1240×2772 Pixel दिया गया है।बता दें डिवाइस में Octa Cor Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। कैमरे से हो जायेगा इश्क़ इसके कैमरे की बात करें तो इसमें फोन में पीछे की तरफ तीन रीयर कैमरा का सेटअप किया गया है (Oppo Reno 10 Pro 5G Price) जिसका Primary Camera 108 MP, Secondary Camera 48 MP & Tertiary Camera 12MP कर दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जोड़ा गया है। गेमिंग के शौकीन के लिए बेहतरीन अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो आप के लिए यह बेहतरीन हो सकता हैं कयुँकि इसके अंदर Li-Polymer का 4600mAh का पावरफुल बैटरी लगाया गया है। (Oppo Reno 10 Pro 5G Price) जिसे चार्ज करने के लिए साथ में चार्जिंग की भी सुविधा दिया जा रहा है। आप सभी के जानकारी के लिए बता दें, कि इस फोन में चार्ज करने के लिए टाइप सी डाटा केवल का इस्तेमाल होगा उपयोग होगा। बता दें इसमें जो सॉफ्टवेयर लगाए गए है, वे Android का ऑपरेटिंग सिस्टम 13 तथा इस फोन का स्किन ColorOS 13.1 दिया गया है।