{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Jio यूजर्स को एक और जोरदार झटका! कंपनी ने बंद कर दी ये खास सर्विस, अब इसके लिए भी देने होंगे पैसे

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने चुनिंदा प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने कुछ प्लानों के रेट बढ़ा दिए हैं।
 

Reliance Jio Recharge Plans with OTT Apps Discontinued: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने चुनिंदा प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने कुछ प्लानों के रेट बढ़ा दिए हैं। जियो की ओर से करीब 19 रिचार्ज प्लानों की कीमतों का संशोधन कर रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है। इनमें पोस्टपेड और प्रीपेड जैसे प्लान्स शामिल हैं जिनकी कीमतों में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई। 28 दिन से लेकर 1 साल तक की वैधता वाले रिचार्ज प्लानों की कीमतों में बदलाव किया जा चुका है और नए प्लान की लिस्ट 3 जुलाई 2024 से सभी के लिए लागू भी कर दी गई हैं। वहीं, अब कंपनी ने एक और जोरदार झटका दिया है और अपने मनोरंजन पैक को भी बंद कर दिया है। चलिए इसके बारे में जानें...

बंद हुए ओटीटी बेनिफिट्स वाले प्लान

जियो यूजर्स की पॉकेट पर भार के साथ कंपनी ने मनोरंजन पैक को भी बंद कर दिया है। जहां पहले कंपनी की ओर से मनोरंजन वाले 21 प्लान हुआ करते थे। वहीं, अब जियो प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 7 प्लान ही उपलब्ध हैं। जियो की ओर से अपने एंटरटेनमेंट प्लानों को हटा दिया गया है। ऐसे में यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनीलिव जैसे ओटीटी ऐप्स का मजा किफायती दामों में नहीं उठा सकेंगे, आइए जानते हैं कौन-कौन से एंटरटेनमेंट प्लान बंद कर दिए गए हैं?

ये भी पढ़ें : रात भर भाभी से संबंध बनाती थी ननद, जब भाई को पता चली ये बात कर दिया रस्ते से साफ़, ऐसे खुला राज

कौन-कौन से एंटरटेनमेंट प्लान हुए बंद?

जियो की ओर से 1000 रुपये से कम में 3 प्लान पेश किए जाते थे। 805 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 2GB डेटा, ZEE5 और Sonyliv जैसे बेनिफिट्स 84 दिनों के लिए मिलते थे। इसके अलावा एक प्लान 806 रुपये का 84 दिनों की वैधता के साथ था, जो 805 रुपये वाले बेनिफिट्स जैसा ही है। हालांकि, एक प्लान 909 का था जिसमें बेनिफिट्स 806 और 805 की तरह थे बस डेटा बेनिफिट थोड़ा ज्यादा मिलता था। इस प्लान के साथ रोजाना 2.5 GB डेटा का फायदा मिलता है। जियो ने इन 3 तीन एंटरटेनमेंट प्लान के अलावा और भी प्लानों को बंद कर दिया है।

5000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कई एंटरटेनमेंट प्लान बंद कर दिए गए हैं। सभी प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ हैं। हालांकि, डेटा की जीबी और ओटीटी ऐप्स की गिनती बढ़ने के साथ प्लानों के रेट भी ज्यादा हैं।

  • जियो के 2999 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा का फायदा मिलता था, लेकिन इस प्लान को भी बंद कर दिया गया है।
  • जियो का 3178 रुपये वाला प्लान भी प्रतिदिन 2.5GB डेटा के साथ आता था, लेकिन उसके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी शामिल था।
  • Sony LIV और ZEE5 के सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला 3225 और 3226 रुपये का प्लान भी बंद कर दिया गया है।
  • हर दिन 2जीबी और Amazon Prime Video के सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला 3227 रुपये का प्लान भी बंद हो गया है।
  • 3662 रुपये वाला प्लान हर 2.5GB डेटा समेत सोनीलिव और जी5 के साथ आता था, वो भी बंद हो गया है।
  • हर दिन 2जीबी डेटा के साथ आने वाला 4498 रुपये का प्लान JioTV Premium सब्सक्रिप्शन और 78GB बोनस डेटा के साथ आता था, लेकिन कंपनी ने इस प्लान को भी हटा दिया है।