Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास! भारत को एक और ब्रॉन्ज
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साउथ कोरियाई टीम को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज पदक अपने नाम कर लिया।
इसी के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स में भी ब्रॉन्ज जीता था।
Who is Sarabjot Singh
मनु भाकर के साथ कांस्य पदक मैच में हिस्सा लेने वाले सरबजोत सिंह के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा। दोनों शूटर भारत को कांस्य पदक दिला सकते हैं। बता दें कि सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के बराड़ा ब्लॉक के धीन गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ पूरी की है। सामान्य परिवार से आने वाले सरबजोत सिंह को शुरू से ही शूटिंग का शौक था। उनके माता-पिता ने उन्हें शुरू से ही प्रोत्साहित किया था। अपने स्कूलिंग के दिनों से ही सरबजोत सिंह ने शूटिंग करना शुरू कर दिया था।