Manu Bhaker Prize Money: मेडल जीतने पर मनु भाकर पर पैसों की बारिश, खेल मंत्री ने इतने लाख का दिया चेक
Manu Bhaker Prize Money: खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को 30 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मनु ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- आज खेल मंत्री से मिलकर और उनके समर्थन एवं प्रोत्साहन के लिए व्यक्तिगत रूप से उनका धन्यवाद करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। उनके निरंतर प्रयासों से देश के खिलाड़ी और भी अधिक ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
वहीं इससे पहले बुधवार सुबह दो मेडल जीत चुकीं मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जहां मनु ने कहा कि जिस तरह से एयरपोर्ट और होटल में मेरा स्वागत किया गया, उससे काफी अच्छा लग रहा है। मुझे बेहद खुशी है कि देश की जनता मेरा इस तरह समर्थन कर रही है।