{"vars":{"id": "116879:4841"}}

टीम के साथ कैसा है Gautam Gambhir का रवैया? Shubman Gill ने बताई ये बड़ी बात

 

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम के उप कप्तान Shubman Gill  ने हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं पहली बार उनके (गंभीर) साथ काम कर रहा हूं। 

लेकिन दो नेट सत्र में ही पता चल गया कि उनके विचारों में काफी स्पष्टता है। उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी के साथ उन्हें कब और किस पहलू पर काम करना है। उम्मीद है कि नए कोचिंग स्टाफ के साथ भी कामयाबी मिलेगी।

बता दें, Gautam Gambhir  के आते ही टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट प्लेयर बताते हुए वनडे और टी20 टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से समझ आता है कि वह गिल को फ्यूचर कैप्टन के रूप में देख रहे हैं।