CM Yogi adityanath News: मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव, CM योगी पर कोई चर्चा नहीं
CM Yogi adityanath News: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल और BJP संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। बताया जा रहा है कि 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव किया जा सकता है।
हालांकि BJP में यूपी के CM को लेकर कोई मंथन नहीं चल रहा है। सियासी गलियारों में योगी आदित्यनाथ को पद से हटाने की चर्चा चल रही है, लेकिन पार्टी की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है।
वहीं विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए मंत्री शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे न मिलने के बाद बीजेपी इस उपचुनाव में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। जिसके लिए कई बड़े चेहरों को भी मीटिंग में बुलाया गया है।
इस बैठक में कटेहरी सीट के प्रभारी जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, करहल सीट के प्रभारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, फूलपुर के प्रभारी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सीसामऊ सीट के प्रभारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,
मिल्कीपुर के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मझवां के प्रभारी श्रम मंत्री अनिल राजभर और संजय निषाद शामिल हो रहे हैं।