Vietnam Bridge Video: तूफान का भयंकर कहर! 60 से अधिक मौत, खौफनाक VIDEO
वियतनाम में तूफान 'यागी' ने कहर बरपा रखा है। मृतकों की संख्या 60 से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि कई घायल हैं।
Sep 10, 2024, 09:52 IST
Vietnam Bridge Video: वियतनाम में तूफान 'यागी' ने कहर बरपा रखा है। मृतकों की संख्या 60 से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि कई घायल हैं। 20 लोगों को लेकर जा रही एक यात्री बस भूस्खलन के बाद बाढ़ में बह गई। इसके अलावा एक पुल ढह गया। इसका वीडियो सामने आया है।
वियतनाम में सेना, दमकल विभाग और अन्य टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। यहां उत्तरी वियतनाम में कई नदियों उफान पर हैं, उनका जल स्तर खतरनाक स्तर से ऊपर बह रहा है।
अभी तक इस तूफान से 240 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वियतनाम के प्रधानमंत्री Ho Duc Phoc ने सोमवार शाम बयान जारी कर बताया कि Phong Chau bridge में सुबह 10 कार और 2 स्कूटर गिरकर बह गए।