Supreme Cour New Judges: SC में हुआ ऐतिहासिक निर्णय, इस राज्य से पहली बार आएंगे जज
Supreme Cour New Judges: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सुप्रीम कोर्ट के लिए नियुक्ति किए गए दो जजों के नाम घोषित कर दिए हैं। जस्टिस कोटिस्वर और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज नियुक्त कर दिया गया है।
जस्टिस सिंह का सुप्रीम कोर्ट में पहुंचना एक ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि वह मणिपुर से आने वाले पहले जज बन गए हैं, जो SC तक पहुंचे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में आखिरी नियुक्ति जनवरी 2024 में जस्टिस पी बी वराले की हुई थी। यह पहली बार था कि सुप्रीम कोर्ट में एक साथ अनुसूचित जाति से जुड़े तीन जज थे।
उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अप्रैल और मई में दो जजों की सेवानिवृत्ति हो चुकी है। इसके चलते और जजों को नियुक्त करने का फैसला मुख्य न्यायाधीश के द्वारा लिया गया।