Korba Express Fire : ट्रेन में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, जानिए कैसे हुआ हादसा
आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम में ट्रेन में आग लग गई है।
Aug 4, 2024, 13:17 IST
Korba Express Fire : आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम में ट्रेन में आग लग गई है। आग कोरबा एक्सप्रेस की 4 एसी बोगियों में लगी है। हादसे के वक्त ट्रेन विशाखापत्तनम स्टेशन पर खड़ी थी।
ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अभी किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है।
सभी यात्रियों को बिना किसी नुकसान के बाहर निकाल लिया गया है. आग पर भी काबू पा लिया गया है। रबा से आने के बाद ट्रेन को तिरुपति के लिए रवाना होना था। एक अधिकारी ने बताया कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।