Zomato से खाना मंगवाना कितना होता है महंगा? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिल
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा किया है। यह बढ़ोत्तरी चुनिंदा शहरों में हुई है, जिसकी वजह से कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इनकी आलोचना भी की। अब सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने एक पिक्चर शेयर की है। इसमें रेस्टोरेंज और Zomato के बिल का अंतर दिखाया है।
X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में यूजर्स ने दिखाया है कि रेस्टोरेंट के बिल और Zomato के बिल में कितने रुपये का अंतर होता है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
X प्लेटफॉर्म पर पोस्टेड फोटो में दिखाया है कि रेस्टोरेंट बिल और Zomato के बिल में कितने रुपये का अंतर होता है। यूजर्स ने पोस्ट में लिखा कि मेरे अंकल ने एक एक शॉप से फूड ऑर्डर किया, यहां आप Zomato और रेस्टोरेंट के बिल में अंतर देखें.
इस पोस्ट में दोनों के बिल में रुपयों का अंतर दिखाया है. यहां 183 रुपये का बिल का अतर है. शॉप का बिल जहां 803 रुपये का है, जिसमें सभी टैक्स आदि शामिल हैं. वहीं Zomato पर टोटल बिल 987 रुपये है. इस पोस्ट को 16 जुलाई को पोस्ट किया था और अब तक इस पर 2.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।