House Collapse : अचानक गिरा 3 मंजिला मकान, मलबे में दबा पूरा परिवार
: UP के मेरठ स्थित जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान अचानक धराशाई हो गया।
Sep 14, 2024, 19:09 IST
House Collapse : UP के मेरठ स्थित जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान अचानक धराशाई हो गया। मकान 90 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है। जिसमें उनके दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी-बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार (करीब 15 लोग) मलबे में दबा है। इसी मकान में परिवार डेयरी कारोबार चलाता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती हैं। भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं। मौके पर राहत-बचाव जारी है।