{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Himachal CloudBurst :  हिमाचल में फिर बादल फटा, 45 लोग बहे, 13 की मौत, चंडीगढ़-मनाली NH पर लैंडस्लाइड

 हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला जारी है।
 

Himachal CloudBurst : हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात समेज-बागी पुल के पास बादल फटने से 45 लोग बह गए। NDRF की टीम ने 13 शव बरामद किए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंडी में 9 मील के पास चंडीगढ़-मनाली NH पर लैंडस्लाइड हुआ। मलबे में एक ट्रक और पिकअप फंस गया। इससे पहले मंडी, शिमला और कुल्लू में 7 जगहों पर बादल फटने से आई बाढ़ में 36 लोग लापता हो गए। अभी तक 33 लोगों का पता नहीं चल सका है 

बीती 31 जुलाई ओ भी बादल फटने से कई लोगों की मौत हुई थी. शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी. इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है,

जबकि 30 से ज्यादा लोग लापता हैं. बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित रामपुर उपमंडल के सरपारा पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव समेज है. यहां के करीब 25 लोग लापता हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, मंडी के राजभान गांव से 9 शव बरामद हुए हैं. इसके अलावा कुल्लू जिले के निरमंड और बागीपुल से 3, शिमला जिले के समेज और धड़कोल, ब्रो और सुन्नी बांध के आसपास के इलाकों से 10 शव बरामद किए गए हैं.