{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Etah Wall Collapsed : रात के समय घर में बैठकर खाना खा रहा था परिवार, तभी अचानक गिर पड़ी छत, फिर... 

  उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छत गिरने एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए।  
 

Etah Wall Collapsed :  उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छत गिरने एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए।  परिवार रात को छत के नीचे बैठकर खाना खा रहा था. तभी बारिश के बीच छत भरभराकर गिर गई. मलबे में पूरा परिवार दब गया. किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई 

पूरा मामला एटा के जलेसर का है, जहां बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया, जिससे एक मासूम बच्ची समेत परिवार के छह सदस्य उसेक नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर दौड़े ग्रामीणों ने मकान का मलबा हटा कर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर बताई गई है. 

बता दें कि कल रात (7 अगस्त) जलेसर के महानमई गांव में रामजी लाल का पूरा परिवार घर में बैठ कर खाना कहा रहा था. इसी बीच रात से हो रही बारिश के कारण रामजी लाल का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसमें उनका पूरा परिवार दब गया. घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आनन फानन में रेस्क्यू कर घायलों को CHC पहुंचाया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी. उसने रेस्क्यू में मदद की. 

  इसके अलावा एटा में एक और घटना हुई, जिसमें तीन और लोग घायल हुए. पहली घटना जलेसर क्षेत्र के महानमई गांव में हुई, जबकि दूसरी घटना दलेलपुर गांव में हुई. यहां छत गिरने से तीन महिलाएं घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत खतरे से बाहर है.