{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Wrestlers Protest : जंतर-मंतर से पुलिस ने उखाड़े तंबू, सड़क पर गिरीं फोगाट बहनें, हाथ में तिरंगा... हिरासत में पहलवान

 
Wrestlers Protest : पहलवानों का महीने से जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना जारी है। उन्हें खाप पंचायतों, किसान प्रदर्शनकारियों सहित कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। इसी बीच नए संसद भवन के सामने आज 28 मई को पहलवानों के समर्थन में सभी खापों की महिला महापंचायत बुलाई गई है। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा है कि इन लड़कियों ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा ऊंचा किया था। आज इन बेटियों को ऐसे घसीटा जा रहा है और तिरंगा ऐसे सड़क पर अपमानित हो रहा है।