{"vars":{"id": "116879:4841"}}

World News: इस देश में भूख से 700 से ज्यादा लोगों की मौत, इस कारण बंद की गई फूड सप्लाई

 
World News: संयुक्त राष्ट्र व अमेरिका की तरफ से अनाज आपूर्ति बंद करने के बाद इथियोपिया में खाने के लाले पड़ गए हैं यहां उत्तरी टाइग्रे क्षेत्र में एक हफ्ते में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इथियोपिया में जरूरतमंद लोगों के लिए दान किए गए गेहूं को चुराने का मामले सामने आने पर संयुक्त राष्ट्र व अमेरिका ने मार्च में टाइग्रे और फिर जून में इथियोपिया के बाकी हिस्सों में भी खाद्य आपूर्ति बंद कर दी है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।