{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Tomato Price: टमाटर की कीमतें में भारी उछाल! 120 नहीं.. अब 160 रुपये किलो पहुंचे दाम, यहां जानें पूरी डिटेल्स

 
Tomato Price: टमाटर के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रोजाना भाव  में तेजी देखने को मिल रही है। इसके कारण घरों की रसोई से रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली ये सब्जी गायब सी हो गई है। आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर 120 रुपए किलो तक में बिक रहा है। कई हिस्सों में इसके दाम 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि टमाटर की फसल खराब होने के चलते यहां की मंडियों में यह बेंगलुरु से टमाटर आ रहे हैं। जो कि थोक मार्केट में इनका दाम 2200 से 2300 रुपए प्रति कैरेट है। बे-मौसम बारिश के कारण बढ़े दाम मध्य प्रदेश के भोपाल में टमाटर के दाम 160 रुपये तक चला गया है। तो वहीं देश के अन्य राज्यों में भी ये 120 से 135 रुपये प्रति किलो के रेट पर इसकी बिक्री हो रही है। आपको जानकारी दे दें टमाटर के साथ-साथ अब प्याज, आलू, बैंगन, अदरक और हरी मिर्च-हरा धनिया के दामों में उछाल आता नजर आ रहा है। र्च और धनिया भी थोक मार्केट में लोग इनको 125 रुपये प्रति किलोग्राम पर खरीद रहे है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- बे-मौसम बारिश की वजह से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं। हिमाचल और कर्नाटक से जैसे ही आवक शुरू होगी कीमतें कम हो जाएंगी। लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन इसी के साथ लगातार सब्जियों में के दाम बढ़ रहे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। भोपाल में आसमान छू रही कीमतों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता ब्रीफकेस और बंदूक लेकर टमाटर खरीदने पहुंचे। ऐसे में कहते हैं कि टमाटर की लूट ना हो जाए इसलिए साथ में बंदूक रखी है। इसी के साथ पूरी सुरक्षा के साथ सब्जी खरीदी जा रही है। हम टमाटर को ब्रीफकेस में रखकर ही ले जाएंगे। इसके बाद ब्रीफकेस से टमाटर को तिजोरी में रखेंगे। Tomato Price देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।