{"vars":{"id": "116879:4841"}}

 School Building: क्लास के दौरान गिरी स्कूल की बिल्डिंग, इतने छात्रों की चली गई जान 

 

School Building: नाइजीरिया के उत्तर मध्य राज्य में एक स्कूल बिल्डिंग के धंसने से 22 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मलबे में अभी भी 100 लोग दबे हुए हैं।

 ये हादसा तब हुआ जब बच्चों की क्लास चल रही थी। मरने वाले छात्रों की उम्र 15 साल से कम बताई गई है। मौके पर राहत और बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है।

लोगों के बीच मची चींख-पुकार

हादसे के बाद दर्जनों ग्रामीण स्कूल के पास इकट्ठा हो गए। यहा मौजूद लोगों में चींख-पुकार मची हुई थी, वहीं कुछ मदद मांगते दिखे। इसके अलावा बचाव कर्मी वहीं मलबे के अंदर से छात्रों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। 

बता दें कि अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में इमारतों का गिरना आम बात हो गई है। पिछले दो वर्षों में ऐसी एक दर्जन से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं। 

अधिकारी अक्सर ऐसी आपदाओं के लिए भवन सुरक्षा नियमों को लागू करने में विफलता और खराब रखरखाव को जिम्मेदार ठहराते हैं। सरकार ने इस त्रासद हादसे के लिए स्कूल की कमजोर बनावट और नदी के किनारे स्थित होने को जिम्मेदार ठहराया है।