{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Rain Havoc: देश भर में बारिश ने मचाई तबाही! हिमाचल से लेकर असम तक सैकड़ों मौतें, हालात भयावह, देखें... 

 

Rain Havoc: UP में बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई है। बिहार में बारिश-बिजली से 48 घंटे में 18 मौतें हुई हैं। इसके अलावा कई जिलों में बाढ़ का खतरा है। MP-छत्तीसगढ़ में भी कई मौतें हुई हैं। असम में अब तक 60 लोगों की मौत हुई तो काजीरंगा नेशनल पार्क की बाढ़ में करीब 114 जंगली जानवर बह गए। उत्तराखंड में 3 मौतें हुए हैं। भारी बारिश से कई सड़कें बह गई हैं। चारधाम यात्रा रोक दी गई है।

इसके चलते हिमाचल में 150 से अधिक सड़कें बाधित हुई हैं। इनमें मंडी की 111, सिरमौर की 13, शिमला की नौ तथा चंबा और कुल्लू की आठ-आठ सड़कें शामिल हैं ।  इसी प्रकार बारिश की वजह एक तरफ जहां 334 ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं, वहीं 55 जलापूर्ति योजनाएं भी ठप हो गई हैं। सर्वाधिक 214.6 एमएम बारिश धर्मशाला में हुई है। 

 वहीं, पालमपुर में 212.4 एमएम तथा जोगेंद्रनगर में 169 एमएम बारिश दर्ज हुई है।  मौसम विभाग ने 12 जुलाई को शिमला में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। उधर, राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य के बारां जिले में 24 घंटे के अंदर 195 एमएम बारिश हुई है।  इसी प्रकार जयपुर, बूंदी, कोटा, टोंक में भी तेज बारिश हो रही है।