मंदिरों पर हमले के बाद दिल्ली में बवाल, पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़े प्रदर्शकारी; देखें VIDEO
Delhi Protest : कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हुए हमलों के विरोध में रविवार को दिल्ली में जमकर बवाल हुआ। लोगों ने दिल्ली में स्थित कनाडाई दूतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शकारी पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।
कनाडा के ब्रैम्पटन में 3 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने महिलाओं और बच्चों समेत हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया और उन पर लाठियां चलाई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा की थी। इस हमले के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्य नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए।
इसे लेकर हिंदू सिख ग्लोबल फोरम अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि कनाडा में हो रहे हमलों के खिलाफ यह विरोध मार्च निकाला गया। वहां हिंदू और सिख समुदायों को निशाना बनाकर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। मंदिरों पर हमला करना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है।