Nepal Plane Crash: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 19 लोग थे सवार
नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है।
Jul 24, 2024, 12:25 IST
Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि काठमांडू से पोखरा जा रहे विमान में 19 लोग सवार थे। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
इससे पहले नेपाल में 14 जनवरी 2023 को एक विमान हादसा हुआ था। इस हादसे में यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया था। इससे प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था।