Madhya Pradesh Exit Poll Result live Updates: मध्य प्रदेश में कमल या कमलनाथ? यहां देखें सटीक एग्जिट पोल
Nov 30, 2023, 18:10 IST
Madhya Pradesh Exit Poll Result live Updates: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. प्रदेश में कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2018 की तुलना में 1.52 प्रतिशत अधिक था. मध्य प्रदेश में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा इसका सबसे सटीक अनुमान आज इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से लग जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल पुरुष मतदाताओं में से 78.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि कुल पात्र महिलाओं में से 76.03 प्रतिशत वोट देने पहुंचीं थीं. आंकड़ों के अनुसार, रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 90.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के अलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ था. Madhya Pradesh Exit Poll Result live Updates