{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Green Vegetables Expensive: सब्जियों की कीमतों में लगी आग, 50% तक हुई महंगी, देखें ताज़ा रेट 

देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सब्जियों की फसल खराब हो रही है
 

Green Vegetables Expensive:  देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सब्जियों की फसल खराब हो रही है, जिसका सीधा असर बाजार में उनकी कीमतों पर दिख रहा है। बीते 1 महीने सब्जियों के दाम 50 से 100% तक बढ़ गए हैं।

प्याज 20 से सीधे 40-50 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं, जबकि टमाटर 30 रुपए से सीधे 100 रुपए का पार पहुंच गए हैं। इसी तरह अन्य सब्जियों जैसे, भिंडी, पत्तागोभी, बैंगन, तोरई और पालक भी काफी महंगी बिक रही है।

दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों की खुदरा कीमत

टमाटर- 120 रुपये किलो 
गोभी- 120 रुपये किलो
लौकी- 60 रुपये किलो 
हरा धनिया- 200 रुपये किलो 
आलू - 50 रुपये किलो 
 प्याज- 50 रुपये किलो 
भिंडी- 80 रुपये किलो 
तोरी-80 रुपये किलो 
शिमला मिर्च-160 रुपये किलो 
बींस-160 रुपये किलो 
बैंगन- 60 रुपये किलो 
अदरक-280 रुपये किलो 
पालक-60 रुपये किलो 
अरबी-100 रुपये किलो 
परवल- 80 रुपये किलो 
 चुकंदर-80 रुपये किलो 
करेला-80 रुपये किलो 
टिंडा- 120 रुपये किलो 
हरी मिर्च-100 रुपये किलो 
भोपाल में सब्ज़ियों के दाम
माटर- 80 से 100 रुपये किलो 
प्याज़- 50 रुपये किलो 
⁠भिंडी- 80 रुपये किलो 
⁠करेला- 80 रुपये किलो 
धनिया- 200 रुपये किलो 
गिलकी- 80 रुपये किलो 
ब्रोकली- 600 रुपये किलो 
पालक- 200 रुपये किलो 
मेथी- 200 रुपये किलो 
अहमदाबाद में सब्जियों के दाम
टमाटर- 120 रुपये किलो 
गोभी- 80 रुपये किलो 
प्याज- 50 रुपये किलो 
आलू- 40 रुपये किलो 
भिंडी- 120 रुपये किलो 
करेला- 120 रुपए किलो
शिमला मिर्च- 120 रुपये किलो 
अदरक- 200 रुपये किलो 
लौकी- 80 रुपये किलो 
पालक- 120 रुपये किलो 
बैंगन- 120 रुपये किलो 
परवल- 120 रुपये किलो 
लहसुन- 350 रुपये किलो 
मेथी- 200 रुपये किलो 
नीबू- 100 रुपये किलो 
गाजर- 80 रुपये किलो