{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Madhav Chinnappa: गूगल ने न्यूज डायरेक्टर को हटाया, फिर माधव ने लिंक्डइन पर बताया ये कारण

 
Madhav Chinnappa: गूगल ने अपने न्यूज डायरेक्टर माधव चिनप्पा को टर्मिनेट कर दिया है। माधव ने लिंक्डइन पर ये के जानकारी देते हुए लिखा 'मैं गूगल की छंटनी के तहत कंपनी छोड़ रहा हूं। गूगल में अपने करीब 13 साल के काम के दौरान जो कुछ हासिल किया मुझे उस पर गर्व है। मैं अब एक महीने की छुट्टी लूंगा और अक्टूबर में सोचूंगा कि 2024 में मुझे क्या करना है। गूगल ने 12 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है। कुछ को इस कारण निकाला नौकरी से जानकारी के अनुसार इस छंटनी में कुछ कर्मचारियों को उनकी मैटरनिटी लिव के दौरान भी निकाला गया है। इसके अलावा कुछ को छुट्टी मनाने के दौरान ही टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया। इकोनॉमिक चैलेंजेस ने टेक्निकल इकोसिस्टम को काफी प्रभावित किया है और लगभग हर दिन आ रही छंटनी की खबरें इसका संकेत हैं। यहां तक कि डाउनसाइजिंग के इस दौर में कंपनी के मेंटल हेल्थ हेड सहित कुछ टॉप गूगल कर्मचारियों को भी इस दौरान अपनी जॉब गंवानी पड़ी थी।