Gold Smuggling: अंडरवियर में छिपा रखा था 71 लाख रुपए का सोना, फिर हुआ कुछ ऐसा...
May 28, 2023, 11:49 IST
Gold Smuggling : जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां एक शख्स 1.44 किलोग्राम सोने की तस्करी करता कस्टम विभाग ने दबोच लिया। बता दें कि व्यक्ति शारजाह से अंडरवियर और जूतों में छिपा कर 71 लाख रुपए का सोना लेकर आ रहा था। कस्टम ने यह गोल्ड एयर अरबिया की शारजाह-जयपुर फ्लाइट से आए यात्री से बरामद किया है। आरोपी ने सोने को लिक्विड फॉर्मेट में बदलकर छिपाया था। जयपुर एयरपोर्ट से इससे पहले भी इस तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं।