Gold-Silver Rate Today 31 July 2024: फिर गिरे सोने-चांदी के रेट, जानें अपने शहर के रेट
Gold-Silver Rate Today 31 July 2024: सोने और चांदी के दामों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट गोल्ड सस्ता होकर 68,713 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 62,941 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इधर चांदी फिसलकर 81,616 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। केंद्र सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद सोने और चांदी के दामों में गिरावट आ रही है।
सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹62941 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹68713 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 81616 रुपये है.
मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.
अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है.
यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.