Gold Silver Price Today: बजट के एलान के बाद सोना 4 हजार सस्ता, जानें इसके अलावा क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
Gold Silver Price Today: बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी 6% कम करने की घोषणा के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। MCX पर सोने की कीमत आज ₹68,500 के निचले स्तर पर पहुंच गई। आज सुबह सोना ₹72838 प्रति 10 ग्राम पर खुला था, जबकि ₹88995/किलो के स्तर पर खुली चांदी ₹84,275 के तक गिर गई। वहीं दिल्ली के बाजारों में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत ₹67,840 /10 ग्राम और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत ₹73,990/10 ग्राम है।
बजट ऐलान के बाद सोना करीब 4,000 प्रति तोला लुढ़का गया है. चांदी का भाव 3,000 प्रति किलोग्राम से ज्यादा गिर गया है. इससे सर्राफा बाजार में हड़कंप मचा है.
कैंसर की दवाओं पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी गई है. इससे ये जीवनरक्षक दवाएं सस्ती हो जाएंगी.
कस्टम ड्यूटी में कमी के बाद मोबाइल और मोबाइल चार्जर अब सस्ते हो जाएंगे. मोबाइल फोन पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) को 15 प्रतिशत घटाया गया है.
मोबाइल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को 15 फीसदी तक कम किया गया है. सोलर पैनल पर भी कस्टम ड्यूटी में भी बदलाव के बाद ये भी काफी सस्ते हो जाएंगे.
चमड़े से बना सामान भी सस्ता हो जाएगा और कपड़ा भी सस्ता हो जाएगा. इस पर भी आयात शुल्क घटाया गया है.
हालांकि प्लास्टिक का सामान भी आयात शुल्क बढ़ाने से महंगा हो सकता है. इस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है.
लेड, मैग्नीशियम, लीथियम जैसे दुर्लभ खनिज भी सस्ते होंगे. 25 रेयर अर्थ मिनरल्स पर ड्यूटी में बदलाव किया गया है.
तांबे और लोहे का स्रक्रैप भी सस्ता होगा. इससे पर टैक्स ढांचे में बदलाव किया गया गया है.
इलेक्ट्रिक वाहन भी अब और सस्ते होंगे. इनके पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई है.