{"vars":{"id": "116879:4841"}}

US Hawaii Wildfire Accident: भयंकर आग, 53 लोगों की मौत, 1 हजार बिल्डिंग्स जलकर खाक

 
US Hawaii Wildfire Accident: अमेरिका के हवाई राज्य से एक बड़े हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां लगी भीषण आग की चपेट में आने से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जंगलों रिहाइशी इलाकों तक पहुंची इस भीषण ने अब तक 1 हजार बिल्डिंग्स को खाक कर दिया है, जिससे हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। लोगों को जान बचाने के लिए समुद्र में लगाई छलांग  अमेरिका वन्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तूफान की दिशा बदलने की वजह से आग ज्यादा तेजी से फैलने लगी है। आग इतनी भयानक गति से फैल रही थी कि कुछ लोगों को जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगाई लगानी पड़ी।  हवाई में लगी ये आग दूसरी सबसे बड़ी तबाही हवाई के गवर्नर जॉश ग्रीन ने कहा कि इस तबाही से उबरने में कई साल और अरबों रुपए खर्च होंगे। 1961 में सुनामी से 61 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद हवाई में लगी ये आग दूसरी सबसे बड़ी तबाही है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।