{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Donald Trump News: ट्रंप ने किया संन्यास का एलान, कहा 'अगर मैं इस बार...

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा एलान किया है।
 

Donald Trump News:  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा एलान किया है। 78 साल के ट्रंप ने कहा 'अगर मैं इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में नहीं जीतता हूं तो ये मेरा आखिरी चुनाव होगा।

' 2020 में हुए प्रेसिडेंट इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार ट्रंप का मुकाबला कमला हैरिस से है। 

साल 2020 में ट्रंप को बाइडेन के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में डेमोक्रेट उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था।

 डेमोक्रेट उम्मीदवार हैरिस ने कहा है कि वह ट्रंप से एक बार फिर से बहस करना चाहती हैं। शुक्रवार को एक रैली के दौरान कहा, 'मैं ट्रंप के साथ एक और बहस की कोशिश कर रही हूं।'

 10 सितंबर को एबीसी न्यूज द्वारा प्रसारित पहली बहस में ट्रंप और हैरिस के बीच टकराव हुआ। बहस देखने वालों के सीएनएन सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 प्रतिशत लोगों ने माना कि हैरिस ने ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया।