{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Donald Trump Net Worth: व्हाइट हाउस के बॉस बनें ट्रंप, जानें कितने अमीर हैं नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप कार्ड' चला है और रिपबल्किन पार्टी से Donald Trump ने चुनावों में जीत दर्ज की है
 

Donald Trump Net Worth: अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप कार्ड' चला है और रिपबल्किन पार्टी से Donald Trump ने चुनावों में जीत दर्ज की है. अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का किया ऐलान किया है. बता दें कि अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में डोनाल्ड ट्रंप की गिनती होती है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया है. अगर बात करें, संपत्ति की, तो उनके पास अरबों डॉलर की संपत्ति (Donald Trump Net Worth) है. इसके साथ ही दुनियाभर में उनका बिजनेस है, जो मीडिया टेक्नोलॉजी से लेकर रियल एस्टेट तक है. आइए जानते हैं ट्रंप के पास क्या-क्या है? 

7 अरब डॉलर से ज्यादा ट्रंप की नेटवर्थ
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अमीर नेता के तौर पर जाने जाते हैं, अब एक बार फिर से व्हाइट हाउस में उन्होंने एंट्री ली है. अगर नेटवर्थ की बात करें, तो Donald Trump Net Worth 6.6 अरब डॉलर से 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है. एक ओर जहां फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर या करीब 55,590 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, तो वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में उनकी नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर या करीब 64,855 करोड़ रुपये है. 

संपत्ति में देखने को मिला बड़ा उतार-चढ़ाव
यहां बता दें कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का ऐलान किया था, तब साल 2016 में उनकी नेटवर्थ 4.5 अरब डॉलर (फोर्ब्स के अनुसार) थी, हालांकि ट्रंप ने उस समय कहा था कि उनके पास इससे अधिक संपत्ति है. हालांकि, अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई थी. फोर्ब्स डेटा के मुताबिक, 2020 में उनकी संपत्ति घटकर 2.1 अरब डॉलर हो गई थी, लेकिन उनके कार्यकाल के बाद ये फिर से बढ़ी और 2022 में ये 3 अरब डॉलर हो गई, इसके बाद अब नवंबर 2024 में ये 7 अरब डॉलर के पार निकल गई है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ (Donald Trump Net worth) में सबसे बड़ा हिस्सा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का है, जबकि दूसरा बड़ा हिस्सा उनके गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और बंगलों का है. ट्रंप की संपत्ति का जो बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया कंपनी Trump Media And Technology Group का है उनकी नेट वैल्यू फोर्ब्स के मुताबिक, 5.6 अरब डॉलर की है. अप्रैल 2024 में ट्रंप के पास ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी के 114.75 मिलियन शेयर और अतिरिक्त 36 मिलियन अर्नआउट शेयर हैं. ट्रंप के अर्नआउट शेयरों ती कुल कीमत अरबी 1.2 अरब डॉलर के आस-पास है.

20 एकड़ में फैला महलनुमा ट्रंप का मेंशन
Donald Trum के पास भी दुनिया के बाकी रईसों की तरह एक से बढ़कर एक लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं. फिर बात चाहे 1 करोड़ डॉलर कीमत के फ्लोरिडा में पाम बीच के किनारे खूबसूरत मेंशन की हो है या फिर सेंट मार्टिन की लग्जरी प्रॉपर्टी की. व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्रंप फ्लोरिडा के जिस मेंशन में रहते हैं उसका नाम मार-ए-लागो है. इसे 1927 में बनाया गया था और साल 1985 में ट्रंप ने इसे खरीदा था. 

20 एकड़ के दायरे में ये मेंशन फैला है. इसमें 58 बेडरूम, 33 बाथरूम, 12 फायरप्लेस, एक स्पा, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स बना हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो 1995 में ट्रंप ने इसे एलिट मेंबरशिप क्लब में बदल दिया था, लेकिन इसके बावजूद एक बड़ा हिस्सा अपने पास रखा था. इस मेंशन के अलावा भी ट्रंप के पास कई शहरों में महंगे और आलीशान घर हैं, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, हवाई, इलिनॉइस और नेवादा के अलावा यूरोप, एशिया और साउथ अमेरिका में भी उनकी महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं. इसके अलावा फ्लोरिडा के अलावा सेंट मार्टिन में 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की एक प्राइवेट प्रॉपर्टी भी है.

 डोनाल्ड ट्रंप Golf के शौकीन माने जाते हैं और उनके पास 19 गोल्फ कोर्स भी हैं. ट्रंप की रईसी की झलक उनका एयरक्राफ्ट और कार कलेक्शन भी पेश करता है. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के पास 5 एयरक्राफ्ट हैं. वहीं रॉल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड से लेकर मर्सिडिज बेंज सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां हैं.

पिता के कारोबार को दी उड़ान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रियल एस्टेट कारोबार विरासत में मिला है. उनके पिता फ्रेड ट्रंप न्यूयॉर्क के सबसे सफल रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक थे. उन्होंने अपनी पत्नी एलिजाबेथ के साथ 1927 में रियल एस्टेट कंपनी शुरू की थी. 1971 में डोनाल्ड ट्रंप ने पिता का कारोबार संभाला और इसे तेजी से आगे बढ़ाया. अपनी कंपनी के तहत उन्होंने तमाम लक्जीरियस इमारतें बनवाईं, जिनमें ट्रंप पैलेस, ट्रंप वर्ल्ड टॉवर, ट्रंप इंटरनेशल होटल एंड रिसॉर्ट शामिल हैं. दुनिया के तमाम बड़े शहरों की तरह ही भारत के मुंबई में भी Trump Tower मौजूद है.