{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Devraj Patel: 'दिल से बुरा लगता है भाई' के लिए मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत, सड़क हादसे में गई जान

 
Devraj Patel:  'दिल से बुरा लगता है भाई' मीम के लिए मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल की छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके नुकसान पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया: "दिल से बुरा लगता है" से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सभी को हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमें छोड़कर चले गए
[embed]https://tazakhabar4u.com/web-stories/devraj-patels-last-viral-video/[/embed]
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा का खोना बहुत दुखद है। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दें। ओम शांति।" जिसमें देवराज का एक वीडियो भी था। बता दें यूट्यूबर देवराज पटेल का लाभांडी के पास सड़क हादसे में हुआ निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी। इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।