{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Delhi Crime News: पुराने ग्राहक ने जब दूसरी दुकान से खरीद लिया सामान, गुस्साए दुकानदार ने कर दिया बड़ा कांड; जानें पूरा मामला

 

Delhi Crime News: उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर से हत्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां किराने की दुकान के मालिक ने उसकी दुकान से सामान न खरीदने पर एक शख्स को कैंची से गोद दिया। इससे मोके पर ही युवक की मौत हो गई।   

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा, एक किराने की दुकान के मालिक और उसके बेटों ने अपनी दुकान से खरीदारी नहीं करने पर 30 साल के एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया और कैंची से गोद दिया.

पुलिस के मुताबिक घटना 30 जून की है. मृतक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि आरोपी लोकेश गुप्ता और उसके दो बेटों प्रियांश और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गुप्ता एक किराने की दुकान चलाता है और विक्रम का परिवार उसका पुराना नियमित ग्राहक था. लगभग एक महीने पहले, परिवार ने किसी कारण से उनकी दुकान से राशन खरीदना बंद कर दिया. इससे आरोपी दुकानदार नाराज हो गया. रविवार को लगभग 10 बजे उनके बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.

अधिकारी ने आगे बताया कि लड़ाई के दौरान गुप्ता और उनके बेटों ने विक्रम के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और उसकी गर्दन पर भी हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस हत्या के इस मामले में जांच में जुटी हुई है.