Crime: दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी विवाहिता! भैंस और सोने की चेन न मिलने पर उतारा मौत के घाट; यहां पढ़ें पूरी खबर
Crime: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज के लोभियों ने एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी। बता दें कि दहेज में भैंस और सोने की चेन नही दी जाने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर लाठी डंडों व लात घूंसो से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल घटना की पूरी जांच कि जा रही है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले के थाना बरला क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी रश्मि पुत्री पप्पू की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी कल्याण सिंह से हुई थी। रश्मि ने 18 दिन पूर्व एक बेटे को जन्म दिया था।
रात में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव घर के बाहर आंगन में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली सिकंद्राराऊ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को लेकर छानबीन और पूछताछ शुरू कर दी। घटना के बाद से ससुरालीजन मौका देखकर वहां से फरार हो गए। सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए।
मृतक विवाहिता के पिता का आरोप था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने रश्मि की लाठी डंडों से पीट-पीट हत्या कर दी है। यह लोग दहेज भैंस और सोने की चेन की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।