{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Anantnag Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल-मेजर और DSP शहीद

 
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में आर्मी के कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में अभी भी मुठभेड़ जारी है। बता दें कि श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 12-13 सितंबर की मध्यरात्रि को अनंतनाग के गडोले में जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा एक संयुक्त अभियान की शुरुआत की गई थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। इसमें सेना के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल होने की भी खबर थी।