Amritsar News : स्वर्ण मंदिर के पास बम रखने की सूचना, पूरे पंजाब में अलर्ट; एक संदिग्ध हिरासत में
Jun 3, 2023, 09:30 IST
Amritsar News : अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम में आधी रात को श्री हरमंदिर साहिब के पास चार बम लगाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही पुलिस ने रात डेढ़ बजे सारे प्रदेश में अलर्ट कर दिया। सुबह चार बजे तक चप्पा चप्पा छान लिया गया, लेकिन बम कहीं नहीं मिले। पुलिस की साइबर टीम पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है। फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।