Abu Dhabi Temple: पीएम मोदी का जलवा! क्राउन प्रिंस बोले जहां लकीर खींच दोगे, वहीं जमीन दे दूंगा... क्या आप जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा?
Feb 13, 2024, 22:00 IST
Abu Dhabi Temple: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत की दोस्ती के लिए आज 13 फरवरी 2024 तारीख युगों-युगों तक याद की जाएगी. यह तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे शब्दों में दर्ज हो चुकी है. कारण बना है अबू धाबी में बना विशाल BAPS हिन्दू मंदिर. यह मुस्लिम देश में बना अब तक का सबसे बड़ा मंदिर है. मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने अबू धाबी स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए मंदिर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया.