{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana New CM: हरियाणा का नया CM कौन? सैनी ही रहेंगे या कोई नया चेहरा, आई ये बड़ी खबर 

हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। सूत्रों ने बताया कि कई बीजेपी नेता यह कह चुके हैं कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था।
 

Haryana New CM: हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। सूत्रों ने बताया कि कई बीजेपी नेता यह कह चुके हैं कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था। इसलिए सीएम वहीं बनेंगे और 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि, BJP की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह को 16,054 वोटों के अंतर से हरा दिया  है। 

इधर अनिल विज की नाराजगी एक बार फ‍िर देखने को मिल सकती है, क्‍योंकि चुनावी नतीजे आने के बीच विज कई बार मीडिया के सामने आए और खुशी-खुशी में राज्‍य में पार्टी की जीत का जश्‍न मनाते दिखे. हालांकि वे खुद अपनी सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार से पीछे चल रहे थे, लेकिन जब उनसे इस पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कह दिया कि अब वो राउंड जा चुका है, जहां निर्दलीय प्रत्‍याशी को बढ़त मिलनी थी. आने वाले राउंड उनके हैं और वो आसानी से जीत जाएंगे.

मैं जिंदगी का साथ निभाता चलाया गया, इस गीत को गाते हुए उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की और कहा कि जो पार्टी आलाकमान तय करेगा वो उन्‍हें मंजूर होगा. हालांकि उनके कहने का अंदाज तो यही था कि उन्‍हें सीएम पद दिया जाना चाहिए. लेकिन मोहनलाल की तरफ से उनके नाम को खारिज किए जाने के बाद उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.