{"vars":{"id": "116879:4841"}}

ऑर्डर ऑर्डर ऑर्डर! अभी नहीं खुलेगा Shambhu Border, SC का आदेश

 

Shambhu Border : सुप्रीम कोर्ट में शंभू बॉर्डर खोले जाने को लेकर सुनवाई हुई। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने के संबंध में HC के आदेश को SC में चुनौती दी है। SC ने शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखने का अंतरिम आदेश जारी किया। साथ ही लोगों को हो रही परेशानियों पर चिंता जताई। SC ने फिर सरकार से किसानों से बातचीत कर गतिरोध दूर करने का आग्रह किया है। अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।

गौरतलब है कि फसलों के एमएसपी को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से संघर्ष पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। 

किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।