{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Nayab Singh Saini Oath: हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, जानें कितने अमीर हैं नायब सैनी

 

Nayab Singh Saini Oath: हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ। नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कुरुक्षेत्र से सांसद सैनी पूर्व में राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

इससे पहले आज ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी की संपत्ति प्रदेश में श्रम, खनन एवं रोजगार राज्यमंत्री रहते साढ़े चार साल में आठ गुना अधिक बढ़ी थी. अक्टूबर, 2014 के विधानसभा चुनाव में संपत्ति चार लाख 57 हजार 984 रुपए थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 33 लाख 13 हजार 352 रुपए हो गई थी. उनकी पत्नी सुमन सैनी की वर्ष 2017-18 में कुल आय छह लाख 16 हजार 909 रुपये थी. उनके पास एक लाख 60 हजार रुपये नकद उनकी पत्नी के पास एक लाख 25 हजार रुपये की नकद राशि है. उनकी माता के पास एक लाख 10 हजार रुपये की नकद राशि, उनकी बेटी के पास 22 हजार रुपये तथा उनके बेटे के पास 18 हजार रुपये की नकद राशि है. उनके कैनरा बैंक के खाते में एक लाख 75 हजार 227 रुपये, एसबीआइ के बैंक खाते में छह लाख 89 हजार 829 रुपये, सर्व ग्रामीण बैंक खाते में 95 हजार 658 रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खाते में एक लाख 10 हजार 934 रुपये थे. उन्होंने पीपीएफ में पांच लाख 31 हजार 294 रुपये और एलआइसी की पालिसी में पांच लाख रुपये का बीमा कराया था. उनके पास नौ लाख रुपये कीमत की इनोवा और तीन लाख रुपये की क्वालिस गाड़ी है. उनके पास 90 हजार रुपये की कीमत की गोल्ड ज्वैलरी है. उनकी कुल संपत्ति 31 लाख 70 हजार 840 रुपये की है. नायब सैनी की पत्नी सुमन के एसबीआइ बैंक खाते में चार लाख 70 हजार 753 रुपये, आइसीआइसीआइ बैंक खाते में 20 हजार 472 रुपये, यूनियन बैंक के खाते में एक लाख 55 हजार 72 रुपये थे. उनकी पत्नी के पास तीन लाख रुपये की कीमत की गोल्ड ज्वैलरी तथा 50 हजार रुपये की कीमत की चांदी की ज्वैलरी थी. उनकी पत्नी की कुल सम्पति 11 लाख 21 हजार 298 रुपये है. उनकी माता के बैंक खाते में 71 हजार 234 रुपये है तथा उनके पास एक लाख 50 हजार रुपये की कीमत की गोल्ड ज्वैलरी है. उनकी कुल संपत्ति तीन लाख 31 हजार 234 रुपये है. यह सभी आंकड़ें लोकसभा चुनाव के दौरान दिए शपथ पत्र के आधार पर हैं. वहीं अगर मनोहर लाल खट्टर की बात करें तो उनके पास 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साल 2023 में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का खुलासा हुआ था. उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी नाम था. इस रिपोर्ट में खट्टर की संपत्ति एक करोड़ रुपये बताई गई थी. देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में वे 30वे नंबर पर हैं.