{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Monsoon Session of Haryana: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से, 61 विधायक सरकार से पूछेंगे ये 655 सवाल; जानें क्या कुछ होगा खास

 
Monsoon Session of Haryana: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विस्तार से इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 24 अगस्त को सत्र के शुभारंभ से पहले कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक का आयोजन होगा, जिसमें विधायी कामकाज को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन की बैठक 24 अगस्त को नियम समिति और सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन के लिए गठित कमेटी की भी बैठक 24 अगस्त को ही होंगी। मानसून सत्र को लेकर विस अध्यक्ष ने बताया कि 61 विधायकों की ओर से 396 तारांकित और 259 अतारांकित कुल मिलाकर 655 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा 19 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 1 गैर सरकारी प्रस्ताव, 1 अल्प अवधि चर्चा के लिए प्रस्ताव और एक प्राइवेट सदस्य विधेयक की सूचना प्राप्त हुई है। विधि एवं विधायी विभाग के पास प्राइवेट सदस्य विधेयक विधि परामर्श के लिए भेजा गया है। इस समिति के सदस्य कौन? बता दें कि कार्य सलाहकार समिति की अध्यक्षता भी 24 अगस्त को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। इस समिति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा सदस्य हैं। अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस बार बजट सत्र को प्रभावी बनाने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करवा रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने नई परंपरा स्थापित करते हुए कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक भी सत्र शुरू होने से कम से कम एक दिन पहले बुलानी शुरू की है। बता दें कि पहले ये बैठक आमतौर पर सत्र के पहले दिन ही होती थी।