{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana Vidhan Sabha Election Result: अपनी सीट पर हुए पीछे, 'हर फिक्र को धुएं में...', काउंटिंग के बीच विज ने गाया गाना

हरियाणा के अंबाला कैंट से BJP प्रत्याशी अनिल विज 2 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं।
 

Haryana Vidhan Sabha Election Result :  हरियाणा के अंबाला कैंट से BJP प्रत्याशी अनिल विज 2 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस बीच मीडिया के सामने उन्होंने 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया' गाना गाया। उन्होंने कहा कि मैं 50 सालों से लोगों की समस्याएं सुन रहा हूं। जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है। यहां का चुनाव सबसे ज्यादा व्यवस्थित रहा है। 

बहरहाल शुरुआती रुझानों में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। 48 सीटों पर भाजपा की बढ़त, जबकि 33 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त पर है।खास तौर पर जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही कांग्रेस की पहलवान विनेश फोगट अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार से 3,641 वोटों के अंतर से पीछे हो गईं हैं।

इधर, सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। इसके बाद सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की गिनती शुरू होगी। हरियाणा चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी मनीष कुमार लोहान ने बताया कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना का पहला दौर पूरा हो चुका है। हरियाणा में कुल 93 मतगणना केंद्रों के साथ, चुनाव परिणामों को अंतिम रूप देने का व्यापक प्रयास अच्छी तरह से चल रहा है।