Haryana Politics: मुश्किल में नायब सिंह सैनी की सरकार! अब ये नेता छोड़ सकते हैं पार्टी
Haryana Politics: हरियाणा की राजनीति में सियासी पारा गरमा गया है। खबर है कि पृथला विधानसभा से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत सरकार का साथ छोड़ सकते हैं। रावत ने कहा कि पूर्ण समर्पण के बावजूद सरकार से सहयोग नहीं मिला।
इससे पहले तीन निर्दलीय विधायक भाजपा का दामन छोड़ चुके हैं। दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोधर कांग्रेस को समर्थन दे चुकें है।
बता दें कि सात निर्दलीय विधायक है जिनमें से 3 कांग्रेस के साथ है और अब नाम नयनपाल रावत का भी आ रहा है। जैसे ही तीनों विधायकों ने कांग्रेस का साथ दिया था तब नयनपाल रावत का बयान सामने आया था कि वह कांग्रेस में नहीं जाएंगे
और भाजपा में ही रहेंगें। वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब वह कल चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।