Haryana News: हरियाणा में ये कैसी हड़ताल! डॉक्टरों ने हाथों पर रचाई अपनी मांगों की मेहंदी; यहां पढ़े पूरी खबर
Haryana News: हरियाणा में वेतन सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर NHM कर्मियों की हड़ताल शनिवार को 9वें दिन भी जारी रही। बता दें कि शुक्रवार को ही NHM की राज्य कार्यकारिणी ने अगले 4 दिन तक हड़ताल बढ़ाई थी। जिसक असर अब अस्पतालों में दिखाई देने लगा है।
नर्सिंग ऑफिसरों की कमी के बीच अब नियमित रूप से कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को अब डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है। हड़ताल के कारण अब ये नर्सिंग ऑफिसर 8 की बजाय 12 से 14 घंटे तक ड्यूटी कर रही हैं।
वहीं अब हड़ताल के कारण जिला नागरिक अस्पताल में बने निक्कू वार्ड में भी परेशानी शुरू हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं।
ऐसे में मरीजों के लिए राहत की बात यह है कि जिले में सिविल सर्जन कार्यालय ने अतिरिक्त ड्यूटियां आपातकालीन सेवाओं में लगाई है। ऐसे में कम से कम आपातकालीन सेवाएं तो मरीजों को बेहतर मिल रही हैं।
वहीं सामान्य वार्ड में दाखिल मरीजों को न तो समय पर इलाज मिल पा रहा है और न ही इन मरीजों के लैब टैस्ट हो पा रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल के प्रवेश द्वार पर NHM कर्मियों ने तीज के पर्व पर अपने हाथों में मांगों को लेकर लिखे गए नारों की मेहंदी रचाई।
इस मौके पर धरने में विकास, प्रदीप, अनिल, सोनू, तेजपाल, सुरेंद्र, बलविंद्र, प्रेम, राज कुमार, नवीन, नसीब, बलजीत, सुदेश, रीना, मीना व अन्य मौजूद थे।