{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana News: हरियाणा में लगेगी इस पंजाबी सिंगर की प्रतिमा, JJP के इस नेता ने किया ऐलान; जानें क्यों 

हरियाणा के नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा जिले के डबवाली में स्वर्गीय पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की प्रतिमा स्थापित करने का एलान किया है।
 

Haryana News: हरियाणा के नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा जिले के डबवाली में स्वर्गीय पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की प्रतिमा स्थापित करने का एलान किया है। बता दें कि सिद्धू मुसेवाला की यह प्रतिमा अगले दो महीने में तैयार की जाएगी और डबवाली में उपयुक्त जगह पर स्थापित की जाएगी। 

जानकारी के अनुसार दिग्विजय चौटाला ने इस सिलसिले में पिछले दिनों सिद्धु मुसेवाला के परिवार से मुलाकात की और उनसे प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत ली। सितंबर 2024 में प्रतिमा तैयार हो जाने पर सिद्धु के पिता बलकौर सिंह इसका अनावरण करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक साधारण परिवार से सिद्धु मुसेवाला ने बेहद कम उम्र में अपनी मेहनत के दम पर पूरे देश और दुनिया में नाम कमाया जो सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है। 

उन्होंने कहा कि जहां सिद्धु मुसेवाला के गीत और उनका म्युजिक सदियों तक सुना जाएगा। वहीं डबवाली में उनकी प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी कि वे अपनी कला पर भरोसा करें और उसके दम पर अपने परिवार, गांव-प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

दिग्विजय ने चंडीगढ़ स्थित इनसो कार्यालय पर इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी इकाई व डीएवी कॉलेज इकाई की बैठक करके आगामी छात्र संघ चुनावों की तैयारियों की समीक्षा भी की। दिग्विजय ने कहा कि निरंतर छात्रों के बीच रहकर उनके बुनियादी मुद्दों के लिए काम करना ही इनसो छात्र संगठन की पहचान है और इसी नीति पर लगातार कार्य करने की वजह से ही पीयू के छात्रों ने लगातार दो बार इनसो को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाई है। दिग्विजय ने कहा कि आने वाले पीयू छात्र संघ चुनाव में इनसो जीत की हैट्रिक लगाकर एक नया आयाम स्थापित करेगी।