Haryana News: हरियाणा में 24 हजार सरकारी भर्तियों का रिजल्ट जारी, यहां से फटाफट करें चेक
Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी और डी की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
विभिन्न विभागों में कुल 24,800 पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पंचकूला में भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तिथि की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा था कि उनके शपथग्रहण समारोह से पहले भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था, 'पहले 24 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा, उसके बाद मैं शपथ लूंगा।'
CM सैनी ने वादा किया था
बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नायब सैनी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि जनता से किए सभी वादों को निभाएंगे।
सैनी ने कहा था, 'कुछ बच्चों के रिजल्ट कमीशन की तरफ से तैयार हो चुके थे। जैसे ही कमीशन उन्हें जारी करने लगा तो विपक्षी दल इलेक्शन कमीशन के पास पहुंच गए। मामला हाईकोर्ट में चला गया और उस पर रोक लग गई। हमने अनाउंसमैंट की थी कि हम सबसे पहले उन बच्चों को जॉइनिंग लेटर देंगे। आज भी हम अपनी बात पर कायम हैं।'