{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana News : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद बनी 'मेधावी योजना', जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा 

 

Haryana News :  हरियाणा सरकार "मेधावी योजना" के तहत अनुसूचित जाति  के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने में समर्थ बनाएगी। इस योजना का उद्देश्य बच्चों का समेकित विकास करना है ताकि सभी वर्गों एवं श्रेणियों के बच्चे एक साथ पढ़ कर आगे बढ़ सकें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को समुचित रूप से लागू करने के उद्देश्य से उच्चतर शिक्षा में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो (Gross Enrolment Ratio) बढ़ाने के  विशेष वित्तीय प्रोत्साहन योजना "मेधावी योजना" आरम्भ की गई है। इस योजना में 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपये प्रदान किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में कुल 700 मेधावी छात्र इस योजना के पात्र बने है। इनके बैंक खातों में पीएफएमएस (PFMS) के माध्यम से डीबीटी (DBT) के तहत 1 लाख 11 हजार की राशि ऑनलाईन भेजी जानी  है। इनमें से 666 विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट डेटा सत्यापित हो गया है जिसमें से 623 को राशि के भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा इनके खाते में 6,91,53,000 की राशि डीबीटी  के माध्यम से भेज दी गई है। इस योजना के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 8 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना में सबसे अधिक लाभार्थी सिरसा जिले से हैं जिनकी संख्या 89 है। इसके अलावा हिसार जिला दूसरे स्थान पर है जिसके लाभार्थी 83 हैं तो वहीं तीसरे स्थान पर जींद जिला है जिसके 69 लाभार्थी इस योजना का लाभ उठायेंगे।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनका पीएफएमएस का डाटा समुचित नहीं है. ऐसे बच्चों की डिटेल भी माता-पिता से मंगवाई जा रही है ताकि राशि तुरंत लाभार्थी विद्यार्थियों के खाते में जारी की जा सके।