{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana News: हरियाणा में दिल दहला देना वाला हादसा! गर्म सब्जी की कड़ाही में गिरे दो बच्चे

हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देनी वाली  खबर सामने आ रही है।
 

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देनी वाली  खबर सामने आ रही है। यहां दो बच्चियां गर्म सब्जी की कड़ाही में गिर गई। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

यह घटना फरीदाबाद के डीग गांव की है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

 मामला फरीदाबाद के के डीग गांव का है। मृतक बच्ची के पिता दया किशन ने बताया कि भागवत कथा खत्म होने के बाद आज गांव में भंडारे का आयोजन था। जिसके चलते भोजन प्रसाद बन रहा था। सब्जी बनने के बाद हलवाई ने सब्जी को भट्ठी से उतार कर जमीन पर रख दिया था। 

इस दौरान वहां पर उसकी 2 साल की बेटी जिया को पड़ोस की ही रहने वाले दयाराम की बेटी परिधि(12) गोद में लेकर खिला रही थी। तभी अचानक परिधि का बैलेंस बिगड़ गया और वह दोनों गर्म सब्जी की कढ़ाड़ी में गिर गई। 

हलवाई ने बच्चों को बचाने के लिए गर्म सब्जी के अंदर हाथ डालकर निकालने की कोशिश की तो उसके हाथ भी जल गए। इसके बाद परिजन दोनों बच्चियों को कड़ाही से निकालकर तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां दो साल की जिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 वहीं, परिधि को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।