{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana News: हरियाणा में BJP सरकार के 9 साल पूरे, CM का बड़ा एलान

 
Haryana News: हरियाणा में आज BJP सरकार के 9 साल पूरे हो गए। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रदेश के 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी का एलान किया है। इसके अलावा CM ने कहा कि हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों और आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10000 से बढ़ाकर 15000 कर दी गई है। आज शहरी निकाय मंत्रालय की 90 और टाउन कंट्री प्लानिंग की 100 कॉलोनियों को नियमित किया गया है। मुख्यमंत्री ने 9 वर्ष पूरे होने अपनी सरकार द्वारा किए गए 9 प्रमुख कार्य बताए।  जिसमें उन्होंने परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड की सीमा 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 80 हजार तक बढ़ाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, चिरायु एवं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, हर घर स्वच्छ जल पहुंचाना, 5 हजार 191 गांवों में चौबीस घंटे बिजली पहुंचाना, ई-लर्निंग के लिए 5.50 लाख टैबलेट वितरण, हर जिले को नेशनल हाइवे से जोड़ना और हिसार और अंबाला में 2 नागरिक एयरपोर्ट को बताया।