{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana News: हरियाणा में बड़ा हादसा ! 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी

हरियाणा के करनाल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है।
 

Haryana News: हरियाणा के करनाल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां के निसिंग क्षेत्र के गांव गुनियाना में रॉयल पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे।

जानकारी के अनुसार जब बस अगले गांव जा रही थी तो सरकारी स्कूल के बच्चे सड़क क्रॉस कर रहे थे। सरकारी स्कूल के बच्चों के बचाव को लेकर बस चालक ने ब्रेक लगा दिए। 

बारिश के कारण सड़क पर मिट्टी पड़ी में फिसलन होने पर बस फिसल गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से ग्रामीणों ने पलटी हुई बस में से बच्चों को बाहर निकाल।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। घायल विद्यार्थियों को अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने बच्चों को उपचार दिया। 40 बच्चों में से 13 बच्चों सहित हेल्पर को चोट पहुंची है। 

चोटिल 13 बच्चों में से हेल्पर एवं तीन बच्चों को बाजू, छाती, कोहनी पर चोट लगने के कारण करनाल एक्स-रे जांच के लिए करनाल अस्पताल में एवं शेष बच्चों को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।