{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana News : असीम गोयल नन्यौला ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को सस्पेंड करने के दिए आदेश, जानिए इसकी वजह 

 

Haryana News : हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने हाउस में शिकायतकर्ताओं के साथ ठीक व्यवहार ना करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। 

इसके साथ ही जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में बिना अनुमति गैर हाजिर रहने पर बिजली विभाग के ही एक दूसरे कार्यकारी अभियंता तथा आबकारी विभाग के डीईटीसी को शो कॉज नोटिस जारी करने के भी आदेश दिए।

असीम गोयल आज  कुरुक्षेत्र में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी उपस्थित थे।

इस बैठक में परिवहन मंत्री असीम गोयल नन्यौला कुल ने 14 में से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और लंबित 5 शिकायतों पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के उपरांत आगामी बैठक से पहले रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। इस एजेंडे के अलावा परिवहन मंत्री ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की और इनमें से भी अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि सभी अधिकारी एजेंडे की शिकायतों पर पूरी तैयारी करके पहुंचना सुनिश्चित करें, अगर आगामी बैठक में किसी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में जनकल्याण को लेकर काफी फैसले लिए जाएंगे।